सोलन: राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में महिला सेल के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर के अवसर पर छात्रों और अध्यापकों के मध्य एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र कश्यप ने समाज में महिलाओं की बदलती स्थिति एवं योगदान की और प्रकाश डालते हुए की।

इस परिचर्चा में छात्राओं का प्रतिनिधित्व बी.कॉम. तृतीय वर्ष की सृष्टि नेगी तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की दिव्या ने अपने जीवन से उदाहरण देते हुए बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए किस तरह प्रोत्साहित किया। परिचर्चा में डॉ. जगदेव चंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपने समाज के हर व्यक्ति की भावनाओं की तरफ सजग होने तथा उन भावनाओं का आदर करते हुए व्यवहार करने का सुझाव दिया। वह चाहे वह महिला को या पुरुष समाज में सम्मान और स्वाभिमान से रह सके।