नाहन : विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के एसडीओ सुमित चौधरी ने जानकारी दी है कि 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को HT/LT लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 2X10MVA, 33/11KV विद्युत सब-स्टेशन धौलाकुआं में निर्धारित मेंटेनेंस कार्य होना प्रस्तावित है। इसके चलते इससे जुड़े ददाहू व संगड़ाह सब-स्टेशन तथा इनके सभी फीडरों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

ददाहू, हरिपुरखोल, लोहगढ़, कोददेवाला, कोलर, धारटीधार, गिरीनगर, पड़दूनी, कोटड़ी व्यास, धौलाकुआं सेरीकल्चर, भेड़ेवाला टोक्यो, सैनवाला, माजरा, फतेहपुर, किरतपुर, मेलिया, जगतपुर, मिश्रावाला, क्यारदा सहित आसपास के सभी गाँव व कस्बों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सहयोग करें और आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारियाँ कर लें, क्योंकि बिजली आपूर्ति कार्य पूरा होने तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी।