धौलाकुआं में मरम्मत कार्य के चलते, ददाहू–संगड़ाह सहित कई क्षेत्रों में 21 नवंबर को बिजली बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के एसडीओ सुमित चौधरी ने जानकारी दी है कि 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को HT/LT लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 2X10MVA, 33/11KV विद्युत सब-स्टेशन धौलाकुआं में निर्धारित मेंटेनेंस कार्य होना प्रस्तावित है। इसके चलते इससे जुड़े ददाहू व संगड़ाह सब-स्टेशन तथा इनके सभी फीडरों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

ददाहू, हरिपुरखोल, लोहगढ़, कोददेवाला, कोलर, धारटीधार, गिरीनगर, पड़दूनी, कोटड़ी व्यास, धौलाकुआं सेरीकल्चर, भेड़ेवाला टोक्यो, सैनवाला, माजरा, फतेहपुर, किरतपुर, मेलिया, जगतपुर, मिश्रावाला, क्यारदा सहित आसपास के सभी गाँव व कस्बों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपमंडल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सहयोग करें और आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारियाँ कर लें, क्योंकि बिजली आपूर्ति कार्य पूरा होने तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।