नकदी व आभूषण लूटने वाले गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

नाहन: शिलाई थाने के अंतर्गत आठ अज्ञात नकाबपोशों ने टिंबी गांव में मुख्य सडक के साथ लगते एक परिवार को बंधक बना करीब पौने दो लाख की नकदी व आभूषण लूटने वाले नकाबपोश की एक महिला सदस्य बबली पत्नी रमेश को नाहन पुलिस की टीम ने गुरूवार रात्रि को डेहा कालोनी अंबाला कैंट से गिरफ्तार किया। इस बारे पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी बबीता राणा पाल ने बताया कि 24-11-2008 को शिलाई के टिंबी गांव में अज्ञात नकाबपोशों ने टिंबी निवासी एक व्यवसायी परमानंद के घर में रात को घुसकर उनकी मां, पत्नी व बच्चों को बंधक बना कर करीब पौने दो लाख की नकदी व जैवरात ले उडे थे। उन्होंने बताया कि टिंबी डकैती में कुल आठ लोग थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शमिल थी।

उन्होंने बताया कि बबली, शिलाई सहकारी बैंक डकैती के आरोपी रमेश की पत्नी है। श्रीमति पाल ने बताया कि आठों आरोपी राजपुरा पटियाला के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह की एक महिला सदस्य गुरमेलो देवी को पहले गिरफतार किया गया था, जिसको 3-7-2009 को जेएमआईसी-2 पांवटा साहिब से बेल आउट किया गया था। उन्होंने बताया कि बबली देवी के खिलाफ आईपीसी 395,457 व 412 के तहत मामला दर्ज था। डीएसपी बबीता राणा पाल ने बताया कि टिंबी की डकैती के महज 25 दिन बाद शिलाई के सहकारी बैंक में भी इन नकोबपोशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि परमानंद के घर हुई लूटपाट के पांच आरोपी ने 18-12-2008 को शिलाई के सहकारी बैंक की लूटपाट में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस लूटपाट में रमेश, बंटी, बलबीर, प्रमोद, जीवन के अलावा महिला सदस्य बबली, गुरमेलो व गंगा आदि शामिल थी। गौर हो कि टिंबी की लूटपाट करने व शिलाई के सहकारी बैंक में चोरी करने वाले रमेश, बंटी, प्रमोद, बलबीर व जीवन को जिला एवं सत्र न्यायधीश वीके गुप्ता द्वारा सात-सात की सजा व दस-दस हजार रूपए जुर्माना सुनाया गया है। बबीता राणा पाल ने बताया कि बबली को पकडने के लिए पुलिस दल में शामिल हरमेश, सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार व महिला पुलिसकर्मी अंजना व राजदेवी आदि शामिल थी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।