नालागढ़ में 21 पदों पर भर्ती के लिए होंगे इंटरव्यू

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि आगामी 15 जनवरी, 2026 को उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से मैसर्स ईपीएल प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ में 10 पद और मैसर्स एक्वा विटो लेबोरेटरीज बद्दी में 11 पदों सहित कुल 21 रिक्तियों को भरा जाएगा। यह इंटरव्यू उन युवाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा जो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी देते हुए रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई (मैकेनिकल), डिप्लोमा (मैकेनिकल), बी.फार्मा या स्नातक (ग्रेजुएट) होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 19 से 26 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और योग्यता के आधार पर ही चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. (eEMIS) पर उपलब्ध है। सभी योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले इस पोर्टल पर ‘कैंडिडेट लॉगइन’ टैब के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा और अपनी प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। यह भी अनिवार्य है कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो।

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी मूल प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों के साथ 15 जनवरी, 2026 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा। यदि किसी आवेदक को भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए, तो वे मोबाइल नंबर 82199-71112 पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।