सोलन : पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत गांव वासोवाल सुल्तानी में बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल-एक्स टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 6.78 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ दीपु पुत्र गुरचरण सिंह, निवासी गांव वासोवाल सुल्तानी, डाकघर वरुणा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की खेप को अपने पास रखे हुए था, जिसे लेकर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बद्दी पुलिस की स्पेशल सेल-एक्स टीम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहने की बात कही गई है।