नाहन : जिला सिरमौर में नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना नाहन की पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पिछले कल पुलिस ने बाल्मिकी बस्ती में छापेमारी कर एक शातिर नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोहन लाल, पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ, निवासी मकान नंबर 293/13, मोहल्ला बाल्मिकी बस्ती के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई पुलिस टीम नाहन शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त पर थी और नशा माफिया से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान टीम को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि सोहन लाल, जो पहले भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है, वर्तमान में अपने घर से बड़े पैमाने पर हेरोइन (चिट्टा) बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपी के रिहायशी मकान पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर में रखी लोहे की अलमारी से एक चौंकाने वाली वस्तु मिली। तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए हेरोइन को मिट्टी के एक सुनहरे रंग के जले हुए ‘अनार’ (पटाखे) के अंदर छिपा कर रखा था। जब इसे खोला गया तो उसमें से 10.11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई, जो डली और चूर्ण के रूप में थी। इसके अलावा, पुलिस ने मौके से 17,550 रुपये की नकदी और 92.09 ग्राम वजन के आभूषण भी बरामद किए हैं, जिन्हें नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति माना जा रहा है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपी सोहन लाल के खिलाफ ND&PS Act (मादक द्रव्य निषेध अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से पुलिस को पूछताछ के लिए 6 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि इस काले धंधे में सोहन लाल के साथ और कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं और नशे की यह खेप कहाँ से लाई गई थी।