नाहन: 20 और 19 साल के लड़कों ने दिया मंदिर चोरी को अंजाम, पुलिस की तत्परता से दोनों धरे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर के शमशेर कैंट स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में 27 अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे मंदिर का ताला तोड़कर गुल्लक से नकदी चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात को वाल्मीकि बस्ती नाहन के रहने वाले दो युवकों अंश कुमार (20 )पुत्र सोम प्रकाश और समीर(19) पुत्र राजकुमार ने अंजाम दिया था। घटना के बाद मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर थाना नाहन पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपियों की पहचान की।

कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से करीब ₹10,100 की चुराई गई नकदी भी बरामद कर ली।

डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने बेहद सतर्कता से काम करते हुए कम समय में ही आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया , दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।