नाहन: ए.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जमा एक (कक्षा 11) के विद्यार्थियों ने जमा दो (कक्षा 12) के छात्रों को विदाई देते हुए एक रंगारंग समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही भावुक विदाई की रस्म अदा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. चंदोला एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिभा चंदोला उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य श्री चंदोला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों का सांस्कृतिक, नैतिक, चारित्रिक और सामाजिक विकास ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है। उन्होंने जोर देकर कहा, “यदि देश का युवा समृद्ध होगा, तो राष्ट्र भी खुशहाल बनेगा।” साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें अक्षत वालिया, ध्रुव पंडित, आँचल, करनपाल, नंदिनी, एकलव्य, कैफ, विवेक, मयंक पंवर, स्नेहा, मानसी, अक्षिता, सूर्यांशी, अंजली, वर्षा, विजयेंद्रा और पलक गुप्ता शामिल रहे।
विदाई समारोह में छात्रों ने ग्रुप डांस, एकल नृत्य, नाटिका, हिमाचली लोकगीत, पंजाबी डांस, कविता पाठ आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। ‘हिमाचली हाटी’ नृत्य ने दर्शकों को स्थानीय संस्कृति से जोड़ा, तो पंजाबी डांस ने उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के संचालन में साकत सिंघमार, कृष, कृतिका, एनम चौहान, रेहाना, रिधिमा और आरुषी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिवांशी, सोनाक्षी, दिशा, रिया, आशु, अनुष्का, आँचल, निताशा, अदिति, शगुन, पवन, निखिल, वैभव, यश, स्वास्तिक, अनुज, निर्णय, अहाना, हर्षित और दिव्यांक ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं, प्लस टू कक्षा के आदित्य, रुद्र, कैफ, आर्य, रिया, मासीरा, मनस्वी, अक्षिता, नंदिनी, खुशबू, विदिशा, सांभवी और सार्थक ने भी अपनी प्रतिभा से समां बांधा।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने एक-दूसरे को भावभीने संदेश दिए। विदाई पार्टी में उमड़े उत्साह और भावुक पलों ने स्कूली जीवन की यादों को और भी यादगार बना दिया।