नाहन: आखिरकार मिली राहत! चौगान मैदान के पास टूटी सीवरेज लाइन की मरम्मत शुरू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : चौगान मैदान के समीप मुख्य सड़क पर टूटी हुई सीवरेज लाइन की मरम्मत का कार्य सोमवार को आखिरकार शुरू कर दिया गया। नगर परिषद के तीन से चार कर्मियों की टीम सुबह से ही मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने में जुट गई। करीब तीन सप्ताह से भी अधिक समय से यहां सीवरेज का गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा था, जिससे स्थानीय लोगों व राहगिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

यह गंदा पानी पुलिस सहायता कक्ष और मुख्य सड़क के आसपास लगातार फैल रहा था, जिससे आम लोग रोजाना मजबूरी में बदबूदार पानी से होकर गुजर रहे थे। इसके चलते स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों और बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया था। स्थानीय व्यापारियों और आस-पास के निवासियों ने कई बार नगर परिषद को शिकायतें भेजीं, लेकिन आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने के कारण मरम्मत शुरू नहीं हो पाई।

नगर परिषद नाहन के सफाई निरीक्षक सुलेमान ने बताया कि सड़क धंसने के कारण सीवरेज लाइन ब्लॉक हो गई थी, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा था। उन्होंने बताया कि मरम्मत के लिए आवश्यक पाइप समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे, जिस कारण कार्य में देरी हुई।

उन्होंने बताया कि आवश्यक पाइप उपलब्ध होते ही मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। सीवरेज लाइन की खुदाई और टूटे हिस्से को बदलने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो एक से दो दिनों के भीतर पूरी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और सड़क पर बह रहा गंदा पानी भी पूरी तरह रुक जाएगा।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि लगातार बह रहे सीवरेज पानी से अब छुटकारा मिलेगा तथा सड़क पर आवाजाही भी सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।