नाहन: आदर्श केन्द्रीय कारागार में पुरानी वस्तुओं की नीलामी 12 सितंबर को

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन में नकारा वस्तुओं की नीलामी 12 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। नीलामी का आयोजन प्रातः 11 बजे कारागार प्रांगण में किया जाएगा।

नीलामी में बंदियों की पुरानी वर्दी, दरियां, बर्तन, लोहे का सामान, फर्नीचर समेत अन्य नकारा वस्तुएं शामिल की गई हैं। इन वस्तुओं को इच्छुक खरीददार नीलामी से पूर्व सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कारागार परिसर में देख सकते हैं।

आदर्श केन्द्रीय कारागार

नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता को 2000 रुपये की सिक्योरिटी राशि पहले से जमा करवानी होगी। यह राशि असफल बोलीदाताओं को बाद में लौटा दी जाएगी। नीलामी उसी व्यक्ति के नाम छोड़ी जाएगी जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा।

अधीक्षक जेल ने बताया कि नीलामी के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में उनका निर्णय ही अंतिम और सभी पर बाध्यकारी होगा। नीलामी की पूरी राशि उसी समय वसूल की जाएगी और शेष शर्तें मौके पर सुनाई जाएंगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।