नाहन: एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट रहा कैदी बेहोश हुआ, अस्पताल में मृत घोषित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में सोमवार सुबह एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पपेंद्र सिंह (Papinder Singh) निवासी गांव व डाकघर सासौन, तहसील एवं जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पपेंद्र सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया था और मार्च 2026 तक की सजा काट रहा था।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल कर्मियों ने तुरंत उसे जेल डिस्पेंसरी में दिखाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद उसे डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और जेल प्रशासन ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि पपेंद्र सिंह को पिछले महीने मंडी जेल से नाहन शिफ्ट किया गया था, और वह गढ़वाल, उत्तराखंड का रहने वाला था। प्रारंभिक तौर पर यह मामला अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मृत्यु का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

जेल प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि नियम अनुसार मजिस्ट्रियल जांच भी करवाई जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।