नाहन: कच्चा टैंक निवासी 29 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मातम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शहर के कच्चा टैंक क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 29 वर्षीय शुभम पुत्र दमन सिंह ने अपने ही घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगी ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अनुसार, जैसे ही शुभम ने दरवाजे की ग्रिल से फंदा लगाया, उसी दौरान परिवार के सदस्यों की नजर उस पर पड़ी। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद शुभम को मृत घोषित कर दिया।

कच्चा टैंक निवासी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

घटना के बाद से कच्चा टैंक इलाके में शोक की लहर है। शुभम की असमय मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।