नाहन : पुलिस की डिटेक्शन सेल टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को 216 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने भूपपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान अभियुक्त अभिमन्यु पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी कोटड़ी नाहन, जिला सिरमौर (उम्र 36 वर्ष) को शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 216 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।