नाहन के 2 युवक पांवटा साहिब में दबोचे, पिट्ठू बैग से निकले 100 नशीले कैप्सूल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए गठित SIU टीम ने पांवटा साहिब में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम 18 नवंबर 2025 को बद्रीपुर चौक के पास गश्त और गुप्त सूचनाएँ एकत्र कर रही थी, तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर HP71A-2452 में धर्मावाला से पांवटा की ओर आ रहे हैं और लंबे समय से नशीले कैप्सूल की सप्लाई में शामिल हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना बैरियर के पास तुरंत नाका लगाया और मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कृष्ण उर्फ बबलू निवासी शिमला रोड, आईटीआई नज़दीक नाहन और पीछे बैठे व्यक्ति ने हरिराम पुत्र रतन सिंह निवासी गांव शीरू माईला, तहसील नाहन बताया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पिट्ठू बैग की जांच की तो उसमें से SPASMORE (Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride & Dicyclomine Hydrochloride) दवा की कुल 13 स्ट्रिप्स बरामद हुईं।

इनमें से 12 स्ट्रिप्स में 8-8 नशीले कैप्सूल पाए गए, जबकि एक स्ट्रिप में 4 कैप्सूल मिले। इस तरह कुल 100 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद कर पुलिस ने मौके पर ही दोनों को हिरासत में ले लिया।

दोनों के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों में फैला हुआ है, नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।