नाहन : गुजरात में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा आयोजित वार्षिक सरदार पटेल नर्मदा ट्रैकिंग कैंप में नाहन के राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) के कक्षा 9वीं के छात्र एवं कैडेट सौरभ चौहान ने शानदार प्रदर्शन कर जूनियर डिवीजन में पहला स्थान हासिल किया है। सिरमौर जिले से इस प्रतिष्ठित ट्रैकिंग कैंप के लिए कुल चार कैडेट चयनित हुए थे, जिनमें से सौरभ एकमात्र स्कूल कैडेट थे। बाकी तीन कैडेट कॉलेज स्तर से थे।
इस ट्रैकिंग कैंप का आयोजन सरदार पटेल नर्मदा क्षेत्र में किया गया, जिसमें देशभर से सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप की अवधि कुल 8 दिन रही, जिसमें से चार दिन लगातार कठिन ट्रैकिंग रूट्स पर अभ्यास कराया गया। सौरभ ने बताया कि पहला ट्रैक 3 किलोमीटर, दूसरा ट्रैक 6 किलोमीटर, तीसरा ट्रैक लगभग 9 किलोमीटर, तथा अंतिम ट्रैक 13 किलोमीटर का था।

उन्होंने बताया कि सभी चारों ट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वे जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन, एनसीसी अधिकारी और अपने माता-पिता को दिया है।
शमशेर स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के. चौहान ने सौरभ की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सौरभ ने न केवल ट्रैकिंग में, बल्कि अनेक अन्य गतिविधियों में भी स्कूल को गौरवान्वित किया है।प्रधानाचार्य ने बताया कि सौरभ ने वर्तमान वर्ष में जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस परेड में स्कूल की एनसीसी टुकड़ी का नेतृत्व भी किया था तथा शैक्षणिक गतिविधियों में भी हमेशा अव्वल रहने वाले छात्रों में शुमार है।
सौरभ की उपलब्धि से शिक्षकों, सहपाठियों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि यह सफलता आगे और भी बड़े स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुरुआत होगी।