नाहन के अभय गुप्ता की कंपनी मुदितम आयुर्वेद को मिला भारत एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2025

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारत उद्यमिता सम्मेलन 2025 (Bharat Entrepreneurship Summit) में हिमाचल प्रदेश की कंपनी मुदितम आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड को प्रतिष्ठित ‘भारत एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उद्यमियों के राष्ट्रीय संगठन एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (EAI) द्वारा नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

हिमाचल प्रदेश के स्टार्टअप जगत से कई कंपनियों के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद, मुदितम आयुर्वेद को उसके नवाचार, नेतृत्व और समाज पर प्रभाव को देखते हुए चुना गया।

मुदितम आयुर्वेद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री मनजीत सिंह सिरसा रहे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।

नाहन के अभय गुप्ता, संस्थापक, मुदितम आयुर्वेद ने कहा, “यह पुरस्कार न केवल हमारे लिए, बल्कि पूरे हिमाचल के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए गर्व का क्षण है। हम आयुर्वेद को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर लोगों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”

गौरतलब है कि अभय गुप्ता के पिता आशित कांत गुप्ता नाहन के मशहूर पंसारी हैं। वहीं उनके स्वर्गीय दादा नवल किशोर भी इसी व्यवसाय से जुड़े रहे। इसी पारिवारिक परंपरा और जड़ों से जुड़ाव ने अभय को आयुर्वेद और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दिशा देने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर देशभर के चुनिंदा उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।