नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लिए यह गौरव का क्षण है, क्योंकि नाहन के युवा और होनहार खिलाड़ी आरव (Aarav) का चयन अंडर-14 बालक वर्ग राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। आरव ने अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश की टीम में जगह बनाई है और वह सिरमौर जिले से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
आरव पुत्र संजीव कुमार, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने हाल ही में हमीरपुर में आयोजित हुई स्कूल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने टीम में राइट हाफ (Right Half) की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना है।

आरव की सफलता के पीछे उनके परिवार और विशेष रूप से उनके पिता संजीव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान और प्रेरणा है। आरव के पिता स्वयं भी एक उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा से कई प्रतियोगिताओं में सिरमौर जिले और पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए आरव भी खेल के मैदान में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने आरव के चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि वह अनुशासित, मेहनती और खेल के प्रति बेहद समर्पित छात्र है। उनके राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने से पूरे स्कूल और जिले में प्रसन्नता का माहौल है। आरव को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह अपनी प्रतिभा से प्रदेश और जिले का नाम और रोशन करेंगे।