नाहन के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, स्वर्गीय महाराजा उदय प्रकाश का स्मारक महल में स्थापित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नाहन : सिरमौर की रियासतकालीन परंपरा में एक ऐतिहासिक अध्याय जोड़ते हुए, सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा स्वर्गीय उदय प्रकाश का स्मारक आज शाही महल में स्थापित किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

महाराज कुमारी दिव्यश्री ने ‘हिल्स पोस्ट मीडिया’ से बात करते हुए बताया कि यह स्मारक महाराजा उदय प्रकाश जी की ‘छतरी’ है, जहाँ उनका कलश (अस्थियां) रखा गया है। उन्होंने कहा, “वे हमारे साथ भौतिक रूप में नहीं हैं, पर उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे और पूरे नाहन निवासियों को वे सदैव प्रेरणा देते रहें, इसलिए यह स्मारक स्थापित किया गया है।”

शाही महल

दिव्यश्री ने इस आयोजन के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह रियासत कालीन दौर के बाद 1947 के बाद स्थापित हो रहा एक बहुत ही ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण (मोमेंटिक) हेरिटेज स्मारक है। यह पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हर साल हम उनके जन्मदिवस पर कोई न कोई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। 2023 में ब्लड डोनेशन कैंप रखा गया, 2024 में पौधारोपण किया गया, और इस वर्ष स्मारक स्थापित होना था, जो मानसून के कारण थोड़ा विलंबित हुआ। इसी बीच हमने गौशाला में दान भी किया।’’

स्मारक को देखने के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि शिव मंदिर का यह परिसर (कंपाउंड) सुबह 6 बजे से ही आम जनता के लिए खुला रहता है। शिव मंदिर में दर्शन करने आने वाले नाहन निवासी अब इस परिसर में महाराजा उदय प्रकाश के स्मारक को भी देख सकते हैं।

इस भावनात्मक अवसर पर महारानी राशिका प्रकाश ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मैं खुश हूँ कि मेरे स्वर्गीय पति महाराज उदय प्रकाश का आज स्मारक स्थापित हुआ है और उन्हें यहाँ एक स्थायी स्थान मिला है।”

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।