नाहन के डॉ. दीनदयाल वर्मा की ‘दादी’ ने जीता बाल रंग मंच महोत्सव 2025 का श्रेष्ठ प्रदर्शन अवॉर्ड

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात साहित्यकार एवं नाहन (सिरमौर) निवासी डॉ. दीनदयाल वर्मा की चर्चित कहानी ‘दादी’ को बाल रंग मंच महोत्सव 2025 में सर्वाधिक श्रेष्ठ एवं सर्वोत्तम प्रदर्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित हुआ, जिसमें राज्यभर के 19 विद्यालयों के 270 बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 19 प्रसिद्ध लेखकों की कहानियों का चयन किया गया था, जिनमें डॉ. वर्मा की ‘दादी’ भी शामिल थी। इस कहानी पर आधारित नाटक का मंचन मोनाल पब्लिक स्कूल, शिमला के विद्यार्थियों ने किया और बेस्ट एडॉप्शन एवं बेस्ट परफॉर्मेंस दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बाल रंग मंच महोत्सव

मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता एवं रंगमंच विशेषज्ञ विनीत कुमार उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल एवं कोर टीम ने कहानी ‘दादी’ को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ नाटक घोषित किया।

डॉ. दीनदयाल वर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मोनाल पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि “इन बच्चों ने कहानी को मंच पर जीवंत कर दिया।” उन्होंने निर्णायक मंडल, कोर टीम, किकली चैरिटेबल ट्रस्ट, गेयटी थियेटर की टीम एवं अध्यक्ष वंदना भागड़ा को भी इस आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

डॉ. वर्मा की कहानियाँ सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण हैं। उनकी कहानी ‘दादी’ आधुनिक समाज में वृद्ध जनों की उपेक्षा, उनकी पीड़ा और संयुक्त परिवार की आवश्यकता जैसे गंभीर विषयों को बड़े संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत करती है।

गौरतलब है कि डॉ. वर्मा की कहानी ‘बीस साल बाद’ को भी पूर्व में पारुल प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

उनकी पहली पुस्तक ‘गुरु दक्षिणा’ वर्ष 1976 में प्रकाशित हुई थी, जिसकी प्रशंसा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी की थी। इस नाटक के दस संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं और इसका अंग्रेज़ी अनुवाद भी किया गया है।

पिछले 50 वर्षों से निरंतर हिंदी साहित्य की सेवा में जुटे डॉ. वर्मा ने कहानी, नाटक, व्यंग्य, संस्मरण, उपन्यास और कविता जैसी अनेक विधाओं में लेखन किया है। नाहन स्थित उनका रश्मि प्रकाशन पिछले 25 वर्षों से नए लेखकों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।