नाहन के वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का निधन, खेल प्रेमियों में शोक की लहर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर के जाने- पहचाने वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी (73) का रविवार को निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अंबाला में उपचाराधीन थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।

धनराज स्वामी का जन्म 28 अक्तूबर 1952 को हुआ था। पेशे से वे बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर (JE) रहे और सेवानिवृत्ति के बाद भी खेल से जुड़े रहे। फुटबॉल के प्रति उनका जुनून इतना था कि जीवन के अंतिम दिनों तक वे युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करते रहे।

वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी

मैदान में उनकी कमेंट्री शैली भी खास पहचान रखती थी, जिसे खिलाड़ी और दर्शक बेहद पसंद करते थे। उनके निधन से नाहन के फुटबॉल जगत ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है।

उनके असमय निधन से फुटबॉल प्रेमियों, दोस्तों और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। चौगान मैदान से जुड़ी कई यादों में धनराज स्वामी हमेशा जीवित रहेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।