नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने लिया फसलों के नुकसान का जायजा

नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत मिश्रवाला क्यारदा और मेलियो पंचायत का दौरा करके वहां बीते दिनों ओलावृष्टि भारी वर्षा और तेज हवाओं के कारण खेतों में फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया । उन्होंने प्रभावित स्थान पर स्वयं तथा एसडीएम पांवटा साहिब तथा अन्य सभी अधिकारियों के साथ नुकसान की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान विधायक ने लोगों की अन्य समस्याएं भी सुनी और इस समस्याओं के निवारण के लिए त्वरित कदम उठाने का भरोसा दिया उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं उन्होंने साथ में सुख की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि यह आम आदमी की सरकार है इसमें हर एक वर्ग किसान मजदूर और अन्य पीड़ित वर्गों को न्याय मिलेगा।

इस अवसर पर उनके साथ नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद, सोहन राजपूत,एसडीएम पोंटा साहिब, शुक्रदिन, ग्राम पंचायत प्रधान मिश्रवाला फ्रिज खान, आशीष सैनी, सादिर अली, संजय सियाल, कादिर, अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।