नाहन के शांति संगम इलाके में फांसी से झूलता मिला युवक, जांच जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में शांति संगम क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 27 वर्षीय पवन कुमार पुत्र अमर सिंह, निवासी दाना घाटों, तहसील संगड़ाह ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार पवन कुमार मूल रूप से सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र का रहने वाला था और जिला मंडी में एक ठेकेदार के पास बिजली के पोल गाड़ने का कार्य करता था। करीब चार दिन पहले वह नाहन आया था। हादसे के समय उसकी मां ही घर पर थी। बताया जा रहा है कि वह कल रात रेणुका जी से लौटकर घर आया और रात का भोजन करने के बाद सो गया।

सुबह जब उसकी मां ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी। काफी आवाज लगाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मां ने दरवाजे को हल्का धक्का देकर खोला। अंदर का दृश्य देख वह सन्न रह गई — पवन फंदे से झूल रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पवन की पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहता था और अक्सर चुपचाप रहने लगा था। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि वे सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं।

DSP नाहन रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।