नाहन: कैंट स्कूल में U-15 वॉलीबॉल ट्रायल, 16 खिलाड़ी करेंगे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व

नाहन : हिमाचल स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HSSA) के सौजन्य से नाहन के कैंट स्कूल में पहली बार अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए वॉलीबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में जिला भर से चार दर्जन से अधिक लड़के और लड़कियां शामिल हुए, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

इस ट्रायल के माध्यम से 8 लड़कों और 8 लड़कियों का चयन किया गया है, जो अब आगामी 7 और 8 अगस्त को शिमला में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय ट्रायल में भाग लेंगे। वहां प्रदेश भर के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसके बाद राज्य स्तर पर अंतिम टीम का गठन किया जाएगा।

U-15 वॉलीबॉल ट्रायल

प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ी फिर पुणे में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। पुणे में देश भर से चुने गए खिलाड़ियों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर के बाद जनवरी 2026 में चीन के शांगलुओ शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा, जहां ये युवा खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा श्री हिमेन्द्र बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करेगा, बल्कि सिरमौर जैसे सीमांत ज़िलों में छुपी हुई प्रतिभाओं को भी आगे लाने में सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा, “अब तक अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए ही ट्रायल आयोजित किए जाते रहे हैं। ऐसे में अंडर-15 के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर सीमित था। HSSA द्वारा इस आयु वर्ग को लेकर किया गया यह प्रयास सराहनीय है।”

ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कड़ी धूप और थकावट के बावजूद लड़के और लड़कियों ने अपनी क्षमताओं को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चयन समिति ने प्रतिभाओं का आंकलन करते हुए तकनीकी कौशल, टीम भावना और फिटनेस जैसे मानकों पर खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।