नाहन कैंट स्कूल में संविधान जागरूकता दिवस आयोजित, छात्रों ने ली शपथ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय उच्च पाठशाला कैंट में आज हिमजनक मंच संस्था द्वारा संविधान जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा वर्मा ने की, जबकि हिमजनक मंच के अध्यक्ष के.एस. नेगी मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में के.एस. नेगी ने बताया कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें 26 नवंबर 1949 को 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां और 22 भाग शामिल थे। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना हर भारतीय का धर्म है। आज सांप्रदायिकता, जातिवाद और भाषावाद जैसी चुनौतियों के बीच हमें धर्मनिरपेक्षता को अपनाते हुए भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए।

प्रधानाचार्य सीमा वर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई और कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए भारत सरकार तथा हिमाचल सरकार दृढ़ संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें संध्या (कक्षा 9वीं) ने पहला, सचिन (कक्षा 9वीं) ने दूसरा और युवराज (कक्षा 9वीं) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

के.एस. नेगी ने बताया कि 1 दिसंबर को एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।