नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन की एन.एस.एस. (NSS) स्वयंसेविका मनीषा ने असम में आयोजित 15 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के ‘अष्टलक्ष्मी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया है। बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में न केवल महाविद्यालय का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया, बल्कि “असम भ्रमण” विषय पर अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए द्वितीय पुरस्कार भी हासिल किया।
यह 15 दिवसीय शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 15 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक आईआईटी गुवाहाटी (असम) में आयोजित किया गया। भारत सरकार के ‘अष्टलक्ष्मी दर्शन’ अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के कुल 40 चयनित मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस ऐतिहासिक यात्रा के समापन से पूर्व, 27 दिसंबर 2025 को असम लोक भवन में सभी प्रतिभागियों के लिए माननीय राज्यपाल असम श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के साथ एक शिष्टाचार भेंट आयोजित की गई। यह भेंट अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, नवाचार एवं सकारात्मक सोच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सिद्ध करने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को अनिवार्य बताया। भेंट के दौरान राज्यपाल महोदय ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्रदान किया।
अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनीषा ने इसका श्रेय अपने मार्गदर्शकों डॉ. पंकज चांडक (जिला नोडल अधिकारी, NSS) और डॉ. विभव कुमार शुक्ल (प्राचार्य, नाहन कॉलेज)को दिया। उन्होंने कहा कि उनके सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा के बिना यह अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान (IIT) में प्रदर्शन करना संभव नहीं था।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने मनीषा को बधाई देते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास, राष्ट्रीय एकता और विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक समझ को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होते हैं। हमें गर्व है कि हमारी छात्रा ने इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।”