नाहन : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) सिरमौर द्वारा शनिवार को नाहन महाविद्यालय परिसर में जिला अध्यक्ष मनदीप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश में युवाओं को अपनी बात रखने का अधिकार नहीं दिया जा रहा है। जब भी छात्र-युवा अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हैं, उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रही है।

धरने में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का भी विरोध किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोनम वांगचुक जैसी शख्सियत, जिन्होंने हमेशा देश की प्रगति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का काम किया है, उन पर राष्ट्र-विरोधी मुकदमा लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
NSUI नेताओं ने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जनता की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि युवाओं को दबाने का प्रयास जारी रहा तो NSUI पूरे प्रदेश और देशभर में उग्र आंदोलन छेड़ेगी।
धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे और कॉलेज परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।