नाहन: गर्ल्स हॉस्टल से कॉलेज तक HRTC बस सेवा शुरू, छात्राओं को मिली राहत

नाहन : डॉ. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के लिए आज से HRTC की विशेष बस सेवा शुरू कर दी गई है। लंबे समय से छात्राओं को हॉस्टल से कॉलेज तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर हाल ही में कॉलेज प्रबंधन और पूर्व छात्र संगठन द्वारा उपायुक्त सिरमौर के समक्ष मामला उठाया गया था।

प्रशासन की तत्परता और HRTC के सहयोग से अब छात्राओं को कॉलेज तक सीधी परिवहन सुविधा मिलेगी। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सिरमौर रामदयाल ने बताया कि उपायुक्त द्वारा कॉलेज छात्राओं की समस्या अवगत करवाए जाने के बाद RTO सिरमौर से चर्चा की गई। इसके उपरांत निर्णय लिया गया कि शहर में पहले से संचालित मुद्रिका बस सेवा को अब गर्ल्स हॉस्टल से कॉलेज तक संचालित किया जाएगा।

गर्ल्स हॉस्टल से कॉलेज तक HRTC बस

कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अनूप कुमार ने जिला प्रशासन व परिवहन निगम का आभार जताते हुए कहा कि बस सेवा शुरू होने से छात्राओं को बहुत राहत मिलेगी और उनकी सुरक्षा व समय की भी बचत होगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।