नाहन : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चबहां स्थित प्राचीन शिव–काली माता मंदिर में आज एक धार्मिक और ऐतिहासिक अवसर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिवरूपी शिरगुल महाराज जी की मूर्ति की स्थापना और पूजा-अर्चना संपन्न हुई। यह वही स्थान है जहाँ नौणी-जामटा से आती शिरगुल महाराज की पालगी विश्राम करती है, इसलिए यह स्थल धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है।
मूर्ति स्थापना के इस पावन अवसर पर नाहन विधानसभा के विधायक अजय सोलंकी ने भाग लिया। विशेष रूप से यह अवसर उनके लिए भावनात्मक और पावन रहा, क्योंकि शिरगुल महाराज जी स्वयं उनके कुल देवता हैं।

इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी शंभू भारती, दूर-दराज़ से पधारे संत-महात्मा, पंचायत के उपप्रधान सतिन्द्र ठाकुर, समाजसेवी ओम प्रकाश, प्रामोद पंडित, राम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे।
विधायक अजय सोलंकी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी विभिन्न जनसमस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने का आश्वासन भी दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, “आस्था और विश्वास समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को एकता एवं सद्भाव के मार्ग पर ले जाते हैं।”
अजय सोलंकी ने शिरगुल महाराज जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया और प्रार्थना की कि उन्हें शक्ति प्रदान करें ताकि वे बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करते रहें। साथ ही उन्होंने यह कामना की कि शिरगुल देवता सभी श्रद्धालुओं को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध बनाए रखें।