नाहन : ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह गीत देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक रहा है तथा स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक लोगों को एक सूत्र में बांधने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला सिरमौर द्वारा भी इस ऐतिहासिक अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 19 जनवरी 2026 को चौगान ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड प्रातः 11:00 बजे से ‘वंदे मातरम्’ सहित अन्य देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति देगा।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल ‘वंदे मातरम्’ की 150 वर्षीय गौरवशाली परंपरा को सम्मान देना है, बल्कि नागरिकों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सामूहिक चेतना को और अधिक सुदृढ़ करना भी है। पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनें उपस्थित जनसमूह में उत्साह और गर्व का संचार करेंगी।
आयोजकों ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। देशभक्ति की मधुर धुनों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें, ‘वंदे मातरम्’ की गौरवशाली धरोहर के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करें और देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में सहभागी बनें।