नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में गुरुवार को डॉ. सुरेश जोशी व निरुपमा जोशी वार्षिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण समारोह बड़े ही गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया।
इस समारोह में डॉ. सुरेश कुमार जोशी और निरुपमा जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्यों एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे डॉ. रविकांत शर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत सत्र 2019-20 में डॉ. सुरेश कुमार जोशी और निरुपमा जोशी की 50वीं विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उनके सुपुत्रों अनुज जोशी व एंबर जोशी द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत, हर साल कॉलेज के एक छात्र और एक छात्रा को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाती है।
यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जो बीपीएल (BPL) श्रेणी से संबंध रखते हों या जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो। इस वर्ष, इस योजना के अंतर्गत छात्रा वर्ग से प्रियंका और छात्र वर्ग से रमन को चयनित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा दोनों मेधावी विद्यार्थियों को 50-50 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति चेक के माध्यम से प्रदान की गई।
छात्रवृत्ति वितरण के अतिरिक्त, मुख्य अतिथियों डॉ. सुरेश कुमार जोशी और निरुपमा जोशी के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय की ई–मैगज़ीन के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान ई–मैगज़ीन के संयोजक डॉ. पंकज और सदस्य डॉ. जगदीश भी मौजूद रहे।
इस गरिमापूर्ण समारोह में छात्रवृत्ति समिति के संयोजक डॉ. अनूप कुमार, डॉ. देवराज, डॉ. विवेक नेगी, डॉ. भारती, प्रो. रविकांत सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी और लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।