नाहन : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में श्री साई हॉस्पिटल, नाहन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नाहन एवं रोटरी क्लब संगिनी का संयुक्त सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के समर्पित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, साथ ही एक निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं वर्चुअल कंसल्टेशन सुविधा की शुरुआत की गई।
शिविर में सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क जाँच, परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। साथ ही दूर-दराज के मरीजों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल परामर्श की सुविधा भी प्रदान की गई, जिससे वे अपने घर से ही डॉक्टरों से 7082015421 पर संपर्क कर सकें।

इस अवसर पर श्री साई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. दिनेश बेदी ने कहा “डॉक्टर समाज की सेवा में समर्पित योद्धा हैं। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हमारे लिए उन सभी चिकित्सकों का सम्मान करने का दिन है जो हर परिस्थिति में मानवता की सेवा में तत्पर रहते हैं। श्री साई हॉस्पिटल ने आज से वर्चुअल कंसल्टेशन सेवा भी आरंभ की है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।”
वहीं रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा “हमारे डॉक्टर केवल चिकित्सा ही नहीं करते, बल्कि समाज को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में निरंतर योगदान दे रहे हैं। रोटरी क्लब नाहन हमेशा ऐसे जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।”
रोटरी क्लब संगिनी की अध्यक्ष सोना चंदेल ने अपने विचार साझा करते हुए बताया “डॉक्टर दिवस का यह आयोजन मानवता और सेवा के प्रतीक डॉक्टरों को सम्मानित करने का एक प्रयास है। वर्चुअल कंसल्टेशन जैसी सुविधाएँ आम लोगों को और अधिक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर हैं।”
कार्यक्रम में नाहन शहर के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने डॉक्टरों के समर्पण को सराहा एवं ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री साई हॉस्पिटल, रोटरी क्लब नाहन एवं रोटरी क्लब संगिनी की यह संयुक्त पहल न केवल चिकित्सकों को सम्मान देने वाली रही, बल्कि आमजन के लिए सुविधाजनक एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।