नाहन : त्योहारों का सीजन शुरू ही होने वाला है ऐसे में नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार शाम को विभाग ने नया बाजार और आसपास की तीन दुकानों में निरीक्षण कर करीब 22 खाद्य पदार्थों के नमूने (सैंपल) लिए। इसमें मैदा, नमकीन, तेल, सूजी ,घी, बिस्किट, सूजी, दलिया, आम पापड़, गार्लिक पेस्ट, नूडल्स, कस्टड पाउडर और केक शामिल हैं।
एफएसओ प्रियंका कश्यप की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को साफ चेतावनी दी गई कि मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं होगी। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर जुर्माना, लाइसेंस रद्द करना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान ग्राहकों ने भी अपनी चिंता जाहिर की। स्थानीय निवासी सीमा ठाकुर ने कहा, “त्योहारों पर सामान में अगर इनमें मिलावट हो तो सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। विभाग की यह मुहिम सराहनीय है।”
वहीं, एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “जांच जरूरी है, लेकिन हमारी भी अपील है कि समय पर सैंपल की रिपोर्ट जारी की जाए। निर्दोष दुकानदारों को महीनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है।”
एफएसओ प्रियंका कश्यप ने दुकानदारों से अपील की कि वे समय पर फूड लाइसेंस बनवाएं और मानकों का पालन करें। उन्होंने कहा, “उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
खाद्य विभाग का कहना है कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह तरह-तरह की आकस्मिक जांच लगातार जारी रहेगी।