नाहन: दिल्ली नेशनल स्पोर्ट्स DAV क्रिकेट टीम में तीन छात्रों का चयन, स्कूल में खुशी की लहर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : DAV स्कूल के तीन होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दिल्ली नेशनल स्पोर्ट्स DAV क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। चयनित छात्रों में कक्षा 10 के आर्यवर्त सिंह, तथा कक्षा 9 के रिदित वशिष्ठ और सार्थक ठाकुर शामिल हैं। इन छात्रों के चयन से पूरे DAV परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा एवं समस्त स्टाफ ने तीनों खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, समर्पण और कोच के मार्गदर्शन का परिणाम है।

खास बात यह है कि आर्यवर्त सिंह और रिदित वशिष्ठ दोनों DYSSO क्रिकेट अकादमी, चंबा ग्राउंड, नाहन के विद्यार्थी हैं, जो सब-सेंटर कोच अनुदीप शर्मा के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करते हैं।

आर्यवर्त सिंह इससे पहले जिला स्तरीय U-14 और U-16 टीमों का भी नियमित हिस्सा रह चुके हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह चयन न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। तीनों खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। पूरे स्कूल परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।