नाहन: दिव्यांश, फ़राज और शिफ़ा ने कराटे परीक्षा में दिखाया दम, हासिल की ग्रीन बेल्ट

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : माउंटेन मार्शल आर्ट्स डोजो, नाहन में कराटे की बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का संचालन WSKF North India के मुख्य प्रशिक्षक शिहान इकबाल मलिक ने किया। परीक्षा में दिव्यांश शर्मा, फ़राज और शिफ़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6th Kyu ग्रीन बेल्ट प्राप्त की।

जिला सिरमौर एवं डोजो के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये तीनों विद्यार्थी पिछले एक वर्ष से लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस दौरान उन्होंने दो Open State Kick Boxing Championships में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

ग्रीन बेल्ट

सेंसेई प्रवीण कुमार ने यह भी बताया कि दिसंबर 2025 में माउंटेन मार्शल आर्ट्स डोजो में 7 दिन का विशेष कराटे प्रशिक्षण India Chief इब्राहिम चलियाथ द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षा में अपना कीमती समय देने के लिए मुख्य परीक्षक शिहान इकबाल मलिक का आभार भी व्यक्त किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।