नाहन: नगर परिषद की सुस्ती पर विधायक सख्त, बोले बजट के बावजूद काम न होना चिंताजनक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने नगर परिषद कार्यालय में नाहन शहर की सफाई व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तय की गई।

इस बैठक में एसडीएम नाहन, उप पुलिस अधीक्षक नाहन, आरटीओ सिरमौर, रोड सेफ्टी समिति के अध्यक्ष तथा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) उपस्थित रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए और ट्रैफिक जाम की समस्या से आम जनता को शीघ्र राहत दिलाई जाए।

विधायक अजय सोलंकी ने बैठक के दौरान कहा कि नगर परिषद को पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद ज़मीनी स्तर पर अपेक्षित कार्य न होना चिंताजनक है। उन्होंने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसके कारण आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील, प्रतिबद्ध और जवाबदेह हैं तथा नाहन शहर के विकास, स्वच्छता और सुव्यवस्थित यातायात के लिए किसी भी स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विधायक ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तय समय सीमा में सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।