नाहन: नवोदय विद्यालय में 80 विद्यार्थी उत्तीर्ण, चयनित विद्यार्थियों को 19 मई से मिलेंगे फॉर्म

नाहन : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल, 2025 को कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में 80 विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उर्तीण सभी विद्यार्थी अपने-अपने अनुक्रमांक की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि उर्त्तीण अभ्यर्थी के अभिभावक 19 मई, 2025 से विद्यालय में आकर प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।