नाहन: नहीं थम रहा बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक, कच्चा टैंक में महिला और स्कूली बच्चे पर हमला

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर के कई इलाकों में रोज़ाना बंदरों, आवारा कुत्तों और खुले घूमते गोवंश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को कच्चा टैंक क्षेत्र में कई बंदरों ने स्कूल से लौट रहे एक बच्चे और महिला पर हमला कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम नज़दीकी घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

स्थानीयों ने बताया कि यह अकेला मामला नहीं है, आए दिन ऐसी घटनाएँ हों रही हैं जिनमें बंदरों के झुंड कभी-कभार कुत्तों के झुंड के साथ मिलकर राहगीरों पर झपटते हैं। कुत्तों के झुंड और सड़क पर घूमते गोवंश से यातायात भी बाधित होता है। ऐसे हालातों में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का अकेले निकलना मुश्किल हो गया है।

बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक

एक बच्चे के पिता अजय शर्मा ने बताया, “हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं बंदर या आवारा कुत्ता बच्चे को नुकसान न पहुंचा दे। जाने-आने का रास्ता अब डरावना हो गया है।”

एक राहगीरी महिला रीना कुमारी ने कहा, “बंदरों और कुत्तों से रोज़ाना खतरा बना रहता है। बच्चे और महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर पातीं।”

मुख्य बाजार के व्यापारी राजेश गुप्ता ने बताया, “कुत्ते और गोवंश रोज़ सड़क पर घूमते रहते हैं। इसके अलावा बंदरों के झुंड से सामान और दुकानों को भी नुकसान होता है। प्रशासन को अब कुछ ठोस कदम उठाने होंगे।”

शहरवासियों ने नगर परिषद और वन विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पूरे शहर में इस बढ़ती समस्या को देखते हुए स्थायी समाधान लाना जरूरी है, ताकि बच्चे, महिलाएं और आम लोग सुरक्षित रह सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।