नाहन : नेशनल रोड सेफ्टी सप्ताह के तहत जिला सिरमौर में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दोसड़का में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान की अगुवाई में जागरूकता अभियान के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि अधिकांश लोगों को यातायात नियमों की जानकारी होती है, लेकिन इसके बावजूद कई बार लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया।

इस शिविर के दौरान लगभग 47 वाहन चालकों की बीपी, शुगर एवं आंखों की जांच की गई। आंखों की जांच के बाद जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। चश्मों को रोटरी क्लब नाहन द्वारा प्रायोजित किया गया।
यह कार्यक्रम रोटरी क्लब नाहन संगिनी और रोड सेफ्टी क्लब नाहन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान वीतराग मोटर्स नाहन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के लिए निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों की प्रदूषण जांच करवाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।