नाहन: पुलिस ने धर दबोचे 3 आरोपी, चौगान में शादी से लौट रहे 4 युवकों को किया था लहूलुहान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : 29 नवंबर की रात नाहन के चौगान मैदान के पास स्थित ट्रेंड शोरूम के सामने हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बाल्मीकि बस्ती के रहने वाले राजेश, यश और पारस हैं। यह हमला उस समय हुआ जब वैभव अपने परिजनों और साथियों के साथ वालिया रिसोर्ट में पारिवारिक शादी से लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, वैभव और उसके साथी जैसे ही ट्रेंड शोरूम के पास पहुंचे, वहां पहले से दो बाइक पर कुछ युवक मौजूद थे। कुछ देर बाद एक और बाइक सवार वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर अचानक वैभव और उसके साथ चल रहे युवकों पर डंडों और डांडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि झगड़ा मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था, जो देखते-देखते हमले में बदल गया।

हमले में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दो युवकों की पसलियां टूट गईं। एक युवक का जबड़ा भी टूट गया है, जबकि पीठ और अन्य हिस्सों में भी चोटें रिपोर्ट की गई हैं। घायलों के परिजनों ने बताया कि एक युवक का उपचार अंबाला, एक का पंचकूला में चल रहा है, जबकि जिसकी नाक टूटी है उसका इलाज नाहन अस्पताल में हो रहा है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ASI सुरेश मेहता, प्रभारी गुन्नू घाट चौकी, इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपियों को धर दबोचा।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP रमाकांत ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमला पूर्व-नियोजित था या फिर अचानक गुस्से में किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।