नाहन : आज सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन ने राकेश पहवा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आज डीएसपी रमाकांत ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन के चंबा ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ियों के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की।
राकेश पहवा ने बताया कि चंबा ग्राउंड में भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं ने फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हाथापाई की और पत्थर फेंके। इस घटना से बच्चों और खिलाड़ियों का मनोबल गिर गया और मैदान में असुरक्षा का माहौल बन गया। वहीं, इन युवाओं ने फुटबॉल कोच के साथ भी हाथ उठाने की कोशिश की। एसोसिएशन का कहना है कि किसी को खेलने या प्रैक्टिस करने से रोकने की कोशिश बर्दाश्त योग्य नहीं है, खासकर तब जब छोटे बच्चों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हों।

फुटबॉल एसोसिएशन ने मांग की कि चंबा ग्राउंड में नियमित पेट्रोलिंग की जाए और दो पुलिस कर्मियों को स्थायी तौर पर निगरानी के लिए तैनात किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने आश्वासन दिया कि चंबा ग्राउंड में दो कांस्टेबल गश्त के लिए भेजे जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।