नाहन बस स्टैंड का पार्क बना कूड़ेदान: टूटे होर्डिंग्स और कूड़े के ढेर बने नज़ारा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर का प्रमुख बस स्टैंड परिसर आज अपनी बदहाल स्थिति के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर बस स्टैंड के अंदर बना पार्क यात्रियों और स्थानीय लोगों के आराम के लिए बनाया गया था, वहीं आज यह गंदगी और लापरवाही का प्रतीक बन चुका है।

पार्क के भीतर चारों ओर कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां कभी पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे अब पूरी तरह गायब हैं। उनकी जगह अब जंगली घास और खरपतवार ने ले ली है। वहीं, पार्क में लगाए गए होर्डिंग्स टूटकर गिरने की कगार पर हैं, और बिजली के पोल झुक चुके हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पार्क एक समय यात्रियों और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करता था, लेकिन अब इसकी स्थिति देखकर अफसोस होता है। यात्रियों का कहना है कि “बस अड्डा किसी शहर की पहली झलक होता है, लेकिन नाहन का बस अड्डा देखकर कोई भी यही कहेगा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है।”

वहीं, पार्क के बाहर बहने वाली नाली से लगातार गंदा पानी और बदबू उठ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की सफाई महीनों से नहीं हुई, जिसके कारण अब उसमें गंदगी और कीचड़ जम चुकी है।

लोगों ने नगर परिषद नाहन और परिवहन विभाग से मांग की है कि बस अड्डे परिसर की तत्काल सफाई और मरम्मत करवाई जाए। उनका कहना है कि यह शहर का मुख्य प्रवेश बिंदु है, जहां से रोजाना सैकड़ों यात्री गुजरते हैं, लेकिन वर्तमान में यहां की स्थिति बेहद शर्मनाक है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।