नाहन : शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। सब्जियों की आपूर्ति शुरू होने के बाद नाहन की सब्जी मंडी में दामों में 20 से 40 रुपये प्रतिकिलो तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे न केवल विक्रेताओं को कारोबार में स्थिरता मिली है बल्कि ग्राहकों ने भी राहत की सांस ली है।
दिल्ली गेट के पास सब्जी विक्रेता नूरजहां ने बताया कि फिलहाल मटर को छोड़कर बाकी सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि मटर का थोक भाव 160 रुपये किलो है, जबकि बाजार में यह 200 रुपये किलो बिक रहा है।

उन्होंने बताया कि गोभी 60 से 70 रुपये किलो, मूली 30 रुपये किलो, मेथी 80 रुपये किलो, साग और पालक 20 रुपये प्रति गुच्छा बिक रहे हैं। शिमला मिर्च 80 रुपये किलो, केला 40 से 50 रुपये किलो, सेब किस्म के अनुसार 80 से 150 रुपये किलो, बैंगन 60 रुपये किलो और टमाटर 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है।
नूरजहां ने बताया कि हरियाणा से आने वाला धनिया 100 रुपये किलो है, जबकि लोकल धनिया 200 रुपये किलो बिक रहा है। लहसुन के दाम 160 रुपये किलो तक हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले 15 दिनों में बाहरी राज्यों से नई फसल आने के बाद सब्जियों के दामों में और गिरावट आ सकती है।