नाहन: बॉयलर अटेंडेंट, प्रोडक्शन, क्यूसी केमिस्ट सहित 28 पदों के लिए 11 अगस्त को कैंपस इंटरव्यू

नाहन : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज हिमाचल तारपीन प्रोडक्टस प्रा0लि0,  [M/S Himachal Terepene Products Pvt. Ltd.], गांव मेन थापल , तहसील नाहन में बॉयलर अटेंडेंट के 03 पद, प्रोडक्शन के 05, इलेक्ट्रीशियन के 02, क्यूए के 06 और क्यूसी केमिस्ट के 12 पदों  को भरा  जाना है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 11 अगस्त, 2025 को भर्ती प्रातः 11 बजे भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी.एससी, एम.एससी, आईटीआई  रखी गई है।

बॉयलर अटेंडेंट,प्रोडक्शन,क्यूसी केमिस्ट

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र साथ लाएं।  

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in  पोर्टल पर इच्छुक आवेदक  Online  तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के  Online  पंजीकरण हेतु पोर्टल पर  Tutorial Video भी डला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण   Online  के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।