नाहन में ABVP ने निकाली सरकार की शव यात्रा, शिक्षा और रोजगार मुद्दों को लेकर जताया रोष

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला सिरमौर, नाहन इकाई ने नाहन में प्रदेश सरकार के विरोध में शव यात्रा निकाली। इस दौरान संगठन के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला कार्यालय मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव, इकाई अध्यक्ष स्वपनील और इकाई मंत्री साहिल ने प्रदेश सरकार का शव दहन करते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह क्षेत्रीय सरकार के अधीन हो चुकी है। उनका आरोप था कि वर्तमान सरकार विद्यार्थी विरोधी निर्णय ले रही है, युवाओं को बेरोजगारी और महिलाओं को झूठे वादों के माध्यम से ठगा जा रहा है।

शव यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों ने सरकार से कई मांगें रखीं, जिनमें छात्र संघ चुनाव बहाल करने, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाने, कृषि विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर भूमि पर हस्तक्षेप रोकने, प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्थाई कुलपतियों की नियुक्ति और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र जमा कराने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूप से लागू करने, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की आधारभूत संरचना मजबूत करने, मूल्यांकन प्रक्रिया सुधारने, 100 स्कूलों के परिवर्तित किए जाने वाले निर्णय को वापस लेने और 5 लाख नौकरियों के झूठे दावे बंद कर स्थाई रोजगार प्रदान करने की भी मांग की गई।

धरना प्रदर्शन और शव यात्रा में साहिल, शीतल, अंकित, काजल, गौरव, आदित्य, रिया, विकास, श्वेता, निखिल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। विद्यार्थियों का कहना था कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती नशाखोरी के कारण उन्हें सड़कों पर उतरकर आवाज उठानी पड़ी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।