नाहन: जिला सिरमौर की सदर थाना नाहन पुलिस ने नशा माफिया और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान विनोद कल्याण, पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी की सिल्वर रंग की अल्टो कार (नंबर HR36R-2773) को जांच के लिए रोका था।
तलाशी लेने पर कार के भीतर से 24 बोतलें देसी शराब बरामद की गईं। जब पुलिस ने विनोद कल्याण से शराब के परिवहन और बिक्री से संबंधित वैध लाइसेंस या परमिट दिखाने को कहा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही अल्टो कार को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस थाना नाहन में आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच जारी है।