नाहन में नशे के विरुद्ध कार्रवाई: ढाबों मोहल्ला का युवक चिट्टे के इंजेक्शन के साथ दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश के नाहन में पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक व्यक्ति को हेरोइन (चिट्टा) के इंजेक्शन के साथ दबोचा है। पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान नितिन वर्मा पुत्र अशोक कुमार, निवासी मकान नंबर 284/01, पूर्वीयों का बाग, ढाबों मोहल्ला, नाहन, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक सिरिंज बरामद की है, जिसमें हेरोईन/चिट्टा के सेवन के स्पष्ट संकेत पाए गए।

पुलिस द्वारा आरोपी का यूरिन टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके आधार पर पुलिस थाना सदर नाहन में आरोपी के विरुद्ध धारा 27, 61 व 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी को नशा कहां से और किस नेटवर्क के माध्यम से मिला।

फिलहाल आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस पर पाबंद किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यदि नशा तस्करी से जुड़े अन्य तथ्य सामने आते हैं, तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (SP) निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जिले को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।