नाहन : जिला सिरमौर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन भी शारीरिक परीक्षा और शारीरिक माप-तौल का आयोजन पुलिस लाइन, नाहन में किया गया। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा जारी एडमिट कार्ड के आधार पर आज 1100 महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया गया। इनमें से कुल 809 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया।
शारीरिक परीक्षा के परिणामों के अनुसार, 593 महिला अभ्यर्थी शारीरिक मानकों को पूरा नहीं कर पाईं और वे परीक्षा में असफल रहीं। वहीं, 214 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा और माप-तौल के सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया और अगले चरण के लिए योग्य घोषित की गईं।

पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक परीक्षा में ऊंचाई, छाती और दौड़ जैसे मानकों को शामिल किया जाता है। यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके।