नाहन : शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है। धौन क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत लगभग पूरी कर ली गई है। बीते छह दिनों से शहर में जलापूर्ति ठप रहने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी ।
लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण पाइपलाइन कई स्थानों पर टूट गई थी, विशेषकर रामाधौन क्षेत्र में करीब 25 जगहों पर बार-बार पाइप फटने की घटनाएं हुईं। इससे पूरे शहर में पेयजल संकट गहराता गया और नागरिकों को टैंकरों या वैकल्पिक साधनों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी।

जल शक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात इस चुनौती से निपटने में जुटे रहे। बार-बार की टेस्टिंग के दौरान नई जगहों पर रिसाव सामने आने से कार्य जटिल होता गया, लेकिन विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर काम करते हुए पाइपलाइन को फिर से दुरुस्त कर दिया।
जल शक्ति विभाग के एसडीओ रोशन लाल ने बताया कि “गिरी उठाऊ योजना की मुख्य लाइन की मरम्मत पूरी हो चुकी है, फिलहाल टेस्टिंग का काम जारी है। आने वाले दिनों में धीरे-धीरे नियमित जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।”
विभाग ने यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो, इसके लिए नई पाइपलाइन और दीर्घकालिक समाधान के प्रस्ताव सरकार को भेजे जा चुके हैं। विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद शहर की जलापूर्ति बाधित न हो।