नाहन :आज जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में चाइल्ड हेल्पलाइन सिरमौर द्वारा पेन इंडिया रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बाजार क्षेत्र में बाल श्रम की संभावनाओं को समझना, रोकथाम करना और जनमानस को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के तहत टीम ने नाहन की लोकल मार्केट का दौरा किया, जहाँ उन्होंने दुकानों, ढाबों, होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर दुकानदारों एवं आम जनता से संवाद किया। टीम ने लोगों को बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है, और अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों की जानकारी रखता है तो वह तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके सूचना दे सकता है।

टीम द्वारा यह भी बताया गया कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, और उन्हें स्कूल भेजना ही उनका सशक्तिकरण है। बाल मजदूरी न केवल एक कानूनी उल्लंघन है बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी अन्याय है।
इस मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक इशु ठाकुर, केस वर्कर करण चौहान, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन राजनीषा, सदस्य विनम्रता, लेबर इंस्पेक्टर विवेक नेगी, डीसीपीयू से आउटरीच वर्कर कुलदीप व पुलिस विभाग से दिनेश उपस्थित रहे। सभी विभागों की संयुक्त सहभागिता से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें जनमानस को बच्चों के अधिकारों और बाल श्रम के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।