नाहन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर फुटबॉल, बास्केटबॉल व टेबल टेनिस मुकाबले आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सिरमौर की ओर से आज नाहन में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हर वर्ष मनाया जाता है। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। फुटबॉल मुकाबले में सुभाष चंद्र बोस क्लब ने कड़े संघर्ष के बाद भगत सिंह क्लब को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी तरह बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी सुभाष चंद्र बोस क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भगत सिंह क्लब को 42-37 से मात दी।

नाहन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर

वहीं टेबल टेनिस (लड़के वर्ग) में आरव ठाकुर प्रथम, कबीर द्वितीय और अपूर्व तृतीय स्थान पर रहे, जबकि टेबल टेनिस (लड़कियां वर्ग) में काव्या सोईन ने प्रथम, नव्या ने द्वितीय और कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माजरा स्थित नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पुरुष वर्ग में शहीद भगत सिंह क्लब ने बाजी मारी, जबकि महिला वर्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब विजेता रहा।

समापन समारोह नाहन के चौगान मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सांसद सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को हॉकी में नई पहचान दिलाई और लगातार तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक (1928–1936) जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि भारी बारिश जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ियों का जोश प्रशंसनीय है। उन्होंने युवाओं को खेलों के क्षेत्र में और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक मनुज शर्मा, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अभय कंवर, रोहित शर्मा, विनोद कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।